Indian batsman Cheteshwar Pujara scored century in the 2nd test match's 2nd day. He scored half century in 248 balls. This century of Cheteshwar Pujara will definitely help team India to be in better situation in this match. The second test match is being played in Nagpur, where Sri Lanka won the toss and chose to bat first. In first day of 2nd match Sri Lanka scored 205 and was all out, whereas on the same day team India started batting and lost its first wicket as KL Rahul just on 7 runs. Know more details in this video.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में चल रहा है. मैच के दूसरे दिन जहाँ पहले मुरली विजय ने अपना शतक पूरा किया वहीं अब चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. पुजारा ने अपना शतक 248 गेंदों पर पूरा किया है. पुजारा के इस शतक से टीम इंडिया इस मैच में और ज़्यादा मज़बूत होगी.वहीं अगर श्रीलंकाई टीम की बात करें तो श्रीलंका ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाकर आल आउट हो गई, जिसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच से जुड़ी ताज़ा अपडेट जाने इस वीडियो में, देखें वीडियो.